नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित हिंदू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे पथनाट्य प्रतियोगिता में आर मध्य की एमपीएस सोड़ा वाला इंग्लिश स्कूल ने विलेपार्ले स्थित मंगेशकर सभागार में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
शिक्षणाधिकारी सन्मा राजेश कंकाळ सर, उपशिक्षणाधिकारी सन्मा. संगीता तेरे मॅडम, सन्मा. अधीक्षक मुख्तार शाह, श्रीम . दीपिका पाटील मॅडम, निसार खान सर,सन्मा. प्रशासकीय अधिकारी शाला श्रीम. शोभा वडियार मॅडम व विभाग निरीक्षिका श्रीमती सुनंदा मिरजकर मॅडम की प्रेरणा और मार्गदर्शन में तथा मुख्याध्यापिका श्रीमती सूचना संख्ये की देखरेख में शाला के विद्यार्थियों ने अद्वितीय प्रस्तुति दी। यह इस स्कूल कि ग्रैंड फाइनल कि लगातार चौथी बार जीत है। उत्कृष्ट लेखन के रुप में सोडावाला लेन इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका श्रीमती तृप्ति संखे को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ