जौनपुर: ..आखिर कौन देगा मेहमान परिंदों की सुरक्षा की गारंटी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वन विभाग के अधिकारी बत्तखों के मरने की संख्या में उलझे

मामला गुजरताल में संदिग्ध तरीक़े से मरी बत्तखों का

खेतासराय जौनपुर। मत्स्य प्रक्षेत्र गुजरताल में कीटनाशक दवाओं से मौत की नींद सुलाई गई बत्तखों की मरने की आंकड़े की संख्या को लेकर वन महकमा उलझ गया है। विशालकाय ताल में प्रजनन के लिए सात समुंदर पार से आने वाली साइबेरियन पक्षी निशाने पर थी जद में चारे के लिए ताल गई बत्तख आ गई। कागज़ी आंकड़ों को दुरु स्त करने में जुटा महकमा बत्तख की मौत ज़हर या शिकारियों द्वारा हुई पुष्टि नही कर सका। अलबत्ता जाँच जारी करने का दावा कर रहा महकमा ने शिकंजा में आने पर आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्यवाही की बात कही। एशिया में स्थान रखने वाला गुजरताल में कई दशक से मेहमान परिंदो का शिकार बे.खौफ किया जा रहा है। अत्यधिक बर्फ पड़ने की वजह से भारत की तरफ़ रु ख करने वाली मनोरम स्थल पर अपना ठिकाना बनाने के बाद यहाँ पर प्रजनन करने के बाद मार्च के पहले सप्ताह तक अपने बच्चे के साथ अपने मुल्क रवाना हो जाते है लेकिन अफसोस की बात ये है कि मेहमान परिंदो को मांस भक्षण प्रेमी अपना निवाला बना रहे है। क्षेत्र के गुजरताल, पोरईकला और  सर हदीय ताल पर बीच धारा में कीटनाशक दवा चारे के रूप में विसर्जित करते है, दवा खाते ही मदहोश हो जाती है। पुलिस और वन महकमा पक्षियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र निवासी भास्कर सिंह गुजरताल और पोरईकला में बत्तख का कारोबार करते है। कीटनाशक पदार्थ से उनकी बत्तख की मौत हो गई। तीन दिन पहले गुजरताल पर पहले दिन क़रीब दो दर्जन बाद में ये आंकड़ा बढ़ गया। इस बारे में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग प्रवीण खरे ने बताया कि प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है, अल्बत्ता बत्तख की मौत जहर या शिकारियों द्वारा की गई है इसकी पुष्टि नही हुई है। जाँच में पकड़े जाने पर आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत शिकंजा कसा जाएगा।


झूठ बोल रहे है वन विभाग के अधिकारी

खेतासराय। तीन दिन के अंतराल में करीब डेढ़ सौ बत्तखों की मौत से वन विभाग और प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। महकमा मात्र सत्तरह बत्तख की मौत की बात मान रहा है। इनकी मौत कैसे हुई इसकी भी जांच कर विभाग स्पष्ट नही कर सका। हालांकि महकमा कार्रवाई की बात कह रहा है । बत्तख स्वामी भास्कर सिंह ने वन विभाग की जारी बयान को झूठ बताते हुए कहा कि तीन दीन में करीब देढ़ सौ बत्तख की मौत हुई है, मरने का भी सिलसिला जारी है।

*#HappyRepublicDay: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ