'मेरी जान की चिट्ठी आई है' की शुरू हुई शूटिंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकिया धाम में सोमवार को कवी प्रांजल म्यूजिक कंपनी के बैनर तले हिंदी वीडियो एल्बम मेरी जान की चिट्ठी आई है जिस का शुभ मुहूर्त उद्योगपति सत्यजीत राय नारियल तोड़कर वीडियो एल्बम का मुहूर्त की। इस अवसर पर कैमरामैन जिसके सिंह की पूरी टीम सारे जिनको बड़ेल बखूबी से कैमरे में कैद कर रहे थे यह वीडियो एल्बम सरहद पार मिलिट्री के जवानों पर खास तौर पर फिल्माया गया है जो मिलिट्री के जवान सरहद पार पर ड्यूटी करते हुए अपने परिवार को याद करते हैं उसी पर फिल्माया गया है। मुख्य भूमिका निभा रहे हैं सुशील यादव आशीष माली सतीश पंडित सद्दू सलमान अमित माली आशीष यादव और और अपनी गायकी की सूर्य दिए हैं। धर्मेंद्र मिश्रा शीतल 7 जनवरी को बड़े पैमाने पर इसको रिलीज की जा रही है और सबसे बड़ी बात यह है म्यूजिक कंपनी के निर्माता अपने जौनपुर के कलाकारों को चुना है।