रानीबाग चिड़िया घर के विस्तारीकरण के आरक्षण को किया गया रद्द | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • रहिवासी में बदला गया आरक्षण

मुंबई। रानीबाग चिड़िया घर का विस्तार करने के लिए पास के भूखंड पर डाला गया आरक्षण आखिरकार फिर से बदलने की नौबत मुंबई महानगर पालिका पर आन पड़ी है।अब आरक्षण को बदलकर रहिवासी करने का निर्णय लिया गया है। 1373,75 वर्ग मीटर के आरक्षण को बदलने के लिए राज्य सरकार के नगर विकास विभाग की मंजूरी लेकर आरक्षण बदला गया है।

बता दे कि भायखला स्थित रानीबाग चिड़िया घर के पास चिड़िया घर को  विस्तार करने और विशालकाय अंतरराष्ट्रीय स्तर का  चिड़िया घर और पर्यटन स्थल बनाने का निर्णय लिया गया था।मनपा प्रशासन ने रानीबाग चिड़िया घर के पास की  1373,75 वर्ग मीटर की  जमीन को वर्ष 1991 के मनपा विकास प्रारूप में बदलकर चिड़िया घर के लिए किया गया था।मनपा ने वर्ष 2034 तक के लिए बनाए गए विकास प्रारूप में भी यही आरक्षण रखा था। मनपा  अब इस आरक्षण को बदलकर उस जगह पर रहिवासी विकास का आरक्षण डाला जिसके लिए राज्य सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा लोगो से शिकायत और सुझाव लेकर अब आरक्षण बदलने का निर्णय लिया गया है।  राज्य के नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 37 1 के तहत आरक्षण बदला गया है । भायखला स्थित रानीबाग चिड़िया घर के भूभाग क्रमांक 590 पर यह आरक्षण डाला गया था। मनपा प्रशासन ने आरक्षण को बदले जाने के लिए इस फेरबदल पर किसी को किसी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना होगी तो देने की बात कही है।मनपा प्रशासन ने  लोगो की शिकायत और सूचना कब  तक देना इसकी कोई तारीख निश्चित नहीं की है जिससे यह साफ नहीं हो पाया है कि लोगो को कब तक अपनी शिकायत अथवा सूचना देनी है।मनपा के एक अधिकारी ने बताया की जिस जगह पर आरक्षण रखा गया था वहा पर पहले से ही राहिवासी इमारत है। मनपा अधिकारी का कहना है कि वीर जिजामता भोषले पार्क के पास ही यह 1373,75 वर्ग मीटर का  भूखंड चिड़िया घर से  सटा हुआ है । यह एक इमारत है और इसमें लोग रह रहे है।जिसके चलते यह आरक्षण गलती से हुआ है जबकि आरक्षण अभी नहीं 1991 से पड़ा हुआ था जिसे अब हटाए जाने पर आशंका व्यक्त की जा रही है।

रानीबाग चिड़िया घर में पर्यटकों का बढ़ा आकर्षण 

रानीबाग चिड़िया घर में जब से पेंग्विन पक्षी सहित कई विदेशी प्राणी आए है लोगो का आकर्षण चिड़िया घर में बढ़ा है।अभी तक कभी इस चिड़िया घर में पूरे साल में 10 लाख से अधिक लोग इस चिड़िया घर में नही आए थे लेकिन 2022 के पूरे साल में 23 लाख से अधिक पर्यटक रानीबाग चिड़िया घर में पर्यटक के रूप में आए और9 करोड़ की कमाई हुई है। जबकि इसके पहले 2019 20 में 10 लाख पर्यटक आए थे और मनपा को 4 करोड़ 60 लाख की कमाई हुई थी।


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ