जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से हजारों विद्युत मीटर जलकर राख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित एक मीटर गोदाम में गुरु वार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों को हुई तो चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। वहीं विभाग के जिम्मेदारान इस सूचना से अनिभज्ञता जाहिर करते हुए गैर जिम्मेदाराना बयान रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को यहां तक नहीं मालूम कि पुराने मीटर किस उपयोग में लाये जाते हैं। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि उक्त थाना क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित एलायड इंजीनियरिंग का गोदाम है। जहां बिजली के खराब मीटर को रखा जाता है। गुरूवार की सुबह लगभग दस बजे उक्त गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गयी। धुंआ उठता देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिागेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक वहां भारी संख्या में रखे पुराने मीटर जलकर राख हो चुके थे। इस अग्निकाण्ड में खराब बिजली के मीटर तो स्वाहा हो गए लेकिन जिम्मेदार यह तक नहीं बता पाए कि सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से अर्जित किये गए मीटर खराब होने के बाद परिसरों से उतारकर किस प्रयोग में लिया जाते हैं। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इन खराब मीटरों को विभागीय स्तर पर जनपद में ही निष्क्रिय किया जाता है या मुख्यालय भेज दिया जाता है। इन सवालों पर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ते नजर आये। इसके पूर्व भी नगर के कई स्थानों पर खराब मीटरों को लावारिस हाल में पाया गया था। जिसका संज्ञान कराने पर विद्युत प्रशासन की निद्रा खुली और मीटरों को सुरक्षित कराया गया था। सूत्रों का कहनाा है कि वहां पर कुछ लोगों द्वारा खाना बनाया जा रहा था। सम्भवत: आग लगने का कारण यही था। इसकी विस्तृत जानकारी डिस्ट्रीव्यूशन के अवर अभियन्ता एके सिंह ही बता सकते हैं।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |