मोदी ने की पद्म पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्तियों के जीवन को जानने, प्रचारित करने की अपील | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से पद्म अलंकरण से विभूषित व्यक्तियों के जीवन को विस्तार से जानने, समझने और उसको दूसरों से साझा करने की की अपील की है।

उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कारों से सम्मानित व्यक्तियों का जीवन प्रेरणादाई है। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में रविवार को इस बात का भी उल्लेख किया कि अब ये पुरस्कार किस तरह, सांस्कृतिक संरक्षण, लोक-कला और संस्कृतियों के संरक्षण जैसे कार्य में लगे दूरदराज के लोगों को भी दिए गए हैं।

इसी संदर्भ में उन्होंने कांकेर मेल लकड़ी पर नक्काशी करने वाले श्री अजय कुमार मंडावी और श्री गढ़चिरौली के प्रसिद्ध झाडीपट्टी रंगभूमी से जुड़े श्री परशुराम कोमाजी खुणे, पूर्वोत्तर क्षेत्र में संस्कृत के संरक्षण को जीवन का हिस्सा बना चुके सर्वश्री परशुरामकुईवांगबे निउमे , विक्रम बहादुर जमातिया और करमा वांगचुक जैसे कई पुरस्कार विजेताओं का उल्लेख किया।

*#HappyRepublicDay: प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ