नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मुंबई के एक लाख 3 हजार से अधिक फेरीवालों को 10 हजार रुपए का कर्ज दिया गया। मनपा आने वाले दिनों में और लगभग एक लाख फेरीवालों को कर्ज देने की तैयारी की है।
बता दे कि कोरोना काल में अपना रोजगार गवाए रोजनदार फेरीवालों को उन्हें उनके पैर पर खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंको से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज दिलाने का निणर्य लिया था। छह माह पूर्व तक मुंबई के मात्र 8 हजार फेरीवालों को ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज मिला था। राज्य में सरकर बदलते ही प्रशासन फेरीवालों को उनके पैर पर खड़ा करने के मोड़ में आ गई। पिछले तीन महीने में मनपा ने 1,28,507 फेरीवालों का लोन के लिए आवेदन प्राप्त किया। जिसमें से अब तक 1 लाख 3 हजार 305 लोगों का कर्ज मंजूर कर उनके बैंक खातों में पैसा डाल दिया गया इस तरह की जानकारी मनपा उपायुक्त संजोग कब्रे ने दी। उन्होंने बताया कि . बैंक के पास अब भी 25,100 आवेदन पेंडिंग हैं. उन्हें भी जल्द कर्ज उपलब्ध हो जायेगा। फेरीवालों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिया जाने वाला कर्ज 3 प्रतिशत व्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है। फेरीवालों द्वारा समय पर कर्ज लौटाए जाने पर फेरीवालों को 20 हजार और 50 हजार तक कर्ज दिया जाएगा। फेरीवालों ने यह भी कर्ज समय पर भरा तो उन्हें 5 से 10 लाख तक कर्ज उपलब्ध कराने की योजना है। मनपा अधिकारी ने कहा कि मनपा द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फेरीवालों को 10 हजार रुपए का कर्ज दिलाने का कार्यक्रम अब भी चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को 2024 तक चलाना चाहती है. हमें 2 लाख फेरीवालों को लोन देने का लक्ष्य दिया गया है. यह कार्य धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ