एक लाख 3 हजार फेरीवालों को मिला 10 हजार कर्ज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मुंबई के एक लाख 3  हजार से अधिक फेरीवालों को 10 हजार रुपए  का कर्ज  दिया गया। मनपा आने वाले दिनों में और लगभग एक लाख फेरीवालों को कर्ज देने की तैयारी की है।

बता दे कि कोरोना काल में अपना रोजगार गवाए रोजनदार फेरीवालों को उन्हें उनके पैर पर खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंको से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज दिलाने का निणर्य लिया था। छह माह पूर्व तक मुंबई के मात्र 8 हजार फेरीवालों को ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज मिला था। राज्य में सरकर बदलते ही प्रशासन फेरीवालों को उनके पैर पर खड़ा करने के मोड़ में आ गई। पिछले तीन महीने में मनपा ने 1,28,507 फेरीवालों का लोन के लिए आवेदन प्राप्त किया। जिसमें से अब तक 1 लाख 3 हजार 305 लोगों का कर्ज  मंजूर कर उनके बैंक खातों में पैसा डाल दिया गया इस तरह की जानकारी मनपा उपायुक्त संजोग कब्रे ने दी। उन्होंने बताया कि . बैंक के पास अब भी 25,100 आवेदन पेंडिंग हैं.  उन्हें भी जल्द कर्ज उपलब्ध हो जायेगा। फेरीवालों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिया जाने वाला कर्ज 3 प्रतिशत व्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है। फेरीवालों द्वारा समय पर कर्ज लौटाए जाने पर फेरीवालों को 20 हजार और 50 हजार तक कर्ज दिया जाएगा।  फेरीवालों ने यह भी कर्ज समय पर भरा तो उन्हें 5 से 10 लाख तक कर्ज उपलब्ध  कराने की योजना है।  मनपा अधिकारी ने कहा कि मनपा द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फेरीवालों को 10 हजार रुपए  का कर्ज दिलाने  का कार्यक्रम अब भी चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को 2024 तक चलाना चाहती है. हमें 2 लाख फेरीवालों को लोन देने का लक्ष्य दिया गया है. यह कार्य धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है।


*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों व ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं - निशान्त बरनवाल | संगठन मंत्री लोक चेतना, उत्तर प्रदेश  | #मांस_मदिरा_मुक्त_काशी_अभियान | बरनवाल आभूषण भण्डार पतरही, डोभी जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad

*#HappyRepublicDay : 74वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों एवं ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं - चन्द्रकेश जायसवाल | ग्राम प्रधान व पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोपा पतरहीं जौनपुर | Naya Sabera Network*
Ad



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ