|
फुटबाल खिलाड़ियों के साथ डॉ.जेबी सिंह व आजाद कुरैशी |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। नार्मल स्कूल के मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय चौधरी चरण सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता के सोमवार को खेले गये मैच में टाउन नेशनल स्पोर्टिंग क्लब मोहम्मदाबाद गाजीपुर ने स्पोर्टिं क्लब खैराबाद मऊ को 3-1 गोल के अंतर से हराकर मैच जीत लिया। पहले हाफ में खैराबाद की टीम ने एक गोल बनाकर बढ़त बना लिया। किन्तु दूसरे हाफ के खेल में मोहम्मदाबाद गाजीपुर की टीम पूरे फ़ार्म में आकर बेहतरीन खेल का प्रदशर््ान करते हुए ताबड़तोड़ तीन गोल दाग कर खैराबाद मऊ को 3-1 के अंतर से हराकर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि यश नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉ. जेबी सिंह व आजाद कुरैशी ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का स्वागत संयोजक दूधनाथ यादव, सुशील सोनकर, बीरू यादव, संजय कसौधन, मनोज कमलापुरी आदि ने किया।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ