जौनपुर: गाजीपुर को 3-0 से हराकर चंदौली बनी विजेता | #NayaSaveraNetwork

विजयी मुद्रा में ट्राफी के साथ विजेता टीम 

जौनपुर: गाजीपुर को 3-0 से हराकर चंदौली बनी विजेता | #NayaSaveraNetwork

खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते विधायक तुफानी सरोज।

नया सवेरा नेटवर्क

राज्य स्तरीय फूटबाल प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मैच

केराकत जौनपुर।  नार्मल स्कूल के मैदान पर चल रही  चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में धानापुर चंदौली की टीम ने मोहम्मदाबाद गाजीपुर की टीम को 3-0 से हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाते हुए विजेता बन गई। खेले गये मैच के प्रथम हाफ में धानापुर चंदौली स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने एक गोल दाग कर विपक्षी टीम पर बढ़त बना लिया। तथा दूसरे हाफ में धानापुर चंदौली टीम के खिलाडि़यों ने अपने बुलंद हौसले के दम पर बेहतरीन खेल का प्रदशर््ान करते हुए दो और गोल दागकर 3-0 से निर्णायक बढ़त बना लिया।इस बढ़त के साथ ही मोहम्मदाबाद गाजीपुर की टीम पूरे दबाव में आ गयी। मैच के समाप्ति के बाद रेफरी राजेश यादव उर्फ मिश्रा ने धानापुर चंदौली की टीम को विजेता तथा मोहम्मदाबाद गाजीपुर की टीम को उप विजेता घोषित किया। साथ ही मैन आफ दी मैच चंदौली के खिलाड़ी साहिल खान व अयाज अहमद ख़्ाान को मैन आफ दी सीरीज घोषित किया। मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने फीता काटकर व गेंद उछाल कर मैच का उद्घाटन किया। तथा मैच के समापन समारोह में विजेता टीम को बड़ी ट्रॉफी व उप विजेता टीम को छोटी ट्राफी देकर सम्मानित किया। विधायक श्री सरोज ने कहा कि खेल में विरोधाभास व प्रतिस्पर्धा होना चाहिए ।किन्तु खिलाडि़यों में कभी जलनशीन की भावना नहीं होना चाहिए। सौहार्दपूर्ण माहौल में खेल को खेल का तरह खेलना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ सुमन यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, उद्यमी माधुरी गुप्ता, अब्दुल हक अंसारी, रामदास यादव, डॉ एसपी यादव, चन्द्र सेन गुप्ता, डॉ. कोमल यादव,प्रधान राम समझ यादव , गुड्डू खान, कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रभाकर सेठ, सुरेश यादव,भगौती सरोज आदि उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत संयोजक दूधनाथ यादव, सुशील सोनकर ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मैच के रेफरी की भूमिका राजेश यादव, राहुल सोनकर व दिनेश सोनकर ने बखूबी निर्वहन किया। संचालन संजय कुमार एवं वीरेंद्र यादव बीरू ने संयुक्त रूप से किया।

*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ