प्रयागराज: सलोरी में 29 एमएलडी की एसटीपी का पर्यावरण सचिव ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। उच्च न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका संख्या 4003/2006 में पारित आदेश अनुपालन के क्रम में शनिवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव आशीष तिवारी. नमामि गंगे के विशेष सचिव प्रवीण मिश्रा, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर जल निगम यूपी नगरीय अमित कुमार सिंह ने 29 एमएलडी की क्षमता वाले बक्शीबांध सलोरी एसटीपी का निरीक्षण किया। इस एसटीपी में अल्लापुर, बघाड़ा, सलोरी के अलावा दूसरे कई मोहल्लों की नालों से गंदा पानी ट्रीटमेंट के लिए पहुंचता है।


अधिकारियों की टीम ने एसटीपी पर शहरी क्षेत्र से पहुंचने वाले सीवेज और उसके ट्रीटमेंट की स्थिति का आकलन किया। आउटलेट से आने वाले सैंपल से कैमिकल ऑक्सीजन डिमांड (सीओडी), बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) और टोटल सस्पेंडेड सॉलिड (टीएसएस) की जांच एनलाइजर से किया। जांच में सीओडी 300-340 एमजी प्रति लीटर, बीओडी 140-160 एमजी प्रति लीटर और टीएसएस 300-350 एमजी प्रति लीटर पाया गया। नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों ने विशेष सचिव प्रवीण मिश्र को बताया कि नगर निगम क्षेत्र का विस्तार हुआ है। इसकी वजह से एक अतिरिक्त सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत है। सलोरी में एक नए एसटीपी के निर्माण पर डीपीआर बनाया जा चुका है।




*#HappyRepublicDay: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*#HappyRepublicDay: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*#HappyRepublicDay: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ