जौनपुर: क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील दत्त दुबे को डीएम, एसपी ने दिया 100वां सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम सत्येंद्र कुमार आईएएस व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ आईपीएस द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील दत्त दुबे को 100वां सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री दुबे ने नया सबेरा डॉट कॉम को बताया कि सम्मान हौसला बढ़ाता है।
अपनी पुलिस सेवा में सम्मानों की एक श्रृंखला शुरू से ही प्रारंभ हुई और आज प्रतिवर्ष की भांति एक और नया सम्मान प्राप्त हुआ। पूर्व में भी महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा पदक प्राप्त हो चुके हैं पर प्रतिवर्ष मिलने वाले मेडल व सम्मान पत्र निरंतर नई ऊर्जा का संचार करते हैं और अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
26 जनवरी 2023 का दिन मेरे सेवा काल का सबसे स्वर्णिम दिन रहा। पुलिस विभाग की अनुशंसा पर आज मुझे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार आईएएस व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ आईपीएस महाराजगंज द्वारा 100वां सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मेरे माता-पिता इस दुनिया में न होने के कारण इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी नहीं बन सके परन्तु उनका आशीर्वाद व उनके दिये गये संस्कार मुझे इस शिखर पर ले आये हैं।
मेरे परिवार के सदस्यों व मेरे मित्रों का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। विश्व के विभिन्न देशों में रह रहे मेरे मित्रों का दिल से आभारी हूं। जिन्होंने मेरे अच्छे कार्यों को सराहा व मेरा उत्साहवर्धन कर मुझे नई ऊर्जा प्रदान की। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार आइएएस द्वारा डॉ. कौस्तुभ आईपीएस पुलिस अधीक्षक की गरिमामयी उपस्थित मुझे सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |