वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट भवन का नया प्रस्ताव बना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट भवन की डिजाइन में नवसृजित गोमती जोन के चलते संशोधन हुआ है। पुलिस निर्माण विभाग को संशोधित डिजाइन भेजी गई है। उसकी स्वीकृति के बाद डीपीआर बनेगा। कमिश्नरेट भवन पुलिस लाइन के सामने स्थित विभागीय परिवहन शाखा की जमीन पर प्रस्तावित है। वाराणसी कमिश्नरेट के विस्तार के बाद ग्रामीण थाने जुड़े तो उन्हें मिलाकर गोमती जोन बना। उसे देखते हुए प्रस्तावित भवन की नई डिजाइन महसूस की गई। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने जगह का मुआयना भी किया था।
पास ही बनेंगे अफसरों के आवास
सिग्नेचर बिल्डिंग की तर्ज पर कमिश्नरेट भवन में तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी के कार्यालय होंगे। बहुमंजिली इमारत में सीपी, एडिशनल सीपी के कोर्ट की भी व्यवस्था होगी। पुलिस लाइन में अफसरों के आवास का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। ये आवास कमिश्नरेट भवन के निकट ही बनेंगे।