वाराणसी: पीएनयू क्लब में 18 लाख की कर चोरी पकड़ी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंटोंमेंट स्थित पीएनयू क्लब में 18 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। यह गड़बड़ी मंगलवार को स्टेट जीएसटी की छापेमारी में मिली है। बुधवार सुबह तक चली कार्रवाई में वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक हुई एक करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री का टैक्स नहीं जमा किया गया। क्लब की व्यावसायिक गतिविधियों पर 18 फीसदी जीएसटी के प्रावधान के अनुसार स्टेट जीएसटी ने टैक्स लगाया है।
साल 2020 में जीएसटी काउंसिल ने क्लबों को जीएसटी के दायरे में शामिल किया था लेकिन तब पीएनयू क्लब प्रबंधन ने पंजीकरण नहीं कराया था। क्लब ने पिछले महीने ही पंजीकरण लिया था। ऐसे में एक अप्रैल 2022 से नवंबर के मध्य तक सदस्यों की फीस के रूप में हुई आय पर टैक्स नहीं दिया गया।
पांच वर्षों के बहीखाते की जांच
स्टेट जीएसटी विभाग पिछले पांच वर्षों के बहीखाते भी जांचेगा। उसमें क्लब पर करीब करोड़ रुपये टैक्स व जुर्माना लगाने का अनुमान है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 प्रदीप कुमार ने बताया कि पीएनयू क्लब को पिछले वर्ष के खरीद-बिक्री संबंधी दस्तावेज सौंपने के लिए नोटिस दी गई है।
पीएनयू क्लब अपने सदस्यों से फीस लेकर सांस्कृतिक आयोजन कराता है। वहीं रेस्टोरेंट से भी आय होती है। इस कार्रवाई में डिप्टी कमिश्नर एसआईबी अनिल हरित, एसई कृष्ण कुमार, सीटीओ शशि यादव, प्रदीप कुमार उपाध्याय शामिल थे।
क्लबों पर जीएसटी का विरोध
पिछले साल क्लबों को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध हुआ था। क्लब के सदस्यों की जमा राशि से संचालित गतिविधि को सेवा के दायरे में लाने का तर्क दिया गया था।