प्रयागराज: दद्दाजी के शिविर का भूमि पूजन संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में ब्रह्मलीन गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दाजी) के शिविर का भूमिपूजन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। माघमेला में ओल्ड जीटी रोड स्थित शिविर में 20 से 26 जनवरी तक सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा।
यह कार्यक्रम दद्दा शिष्य मंडल के प्रमुख अनिल शास्त्री के सानिध्य में आयोजित होगा। दद्दा शिष्य मंडल के संयोजक योगेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को गंगोली शिवाला के पास ओल्ड जीटी रोड स्थित शिविर में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल के वरिष्ठ सदस्य सन्तोष उपाध्याय, संतोष शुक्ला, अठाईराम यादव, संजय सिंह, दीपक धुस्सा, मनोज पांडे, नीरज मिश्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। भूमिपजन के उपरांत शिविर की तैयारिया प्रारंभ हो गई।