नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र थाना के डेज मेडिकल तिराहे के पास गुरुवार देर शाम बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा कला गांव में रहने वाले अभिषेक यादव(27) पुत्र निर्मल यादव बाइक से डेयरी मोड़ की ओर आ रहा था। उसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचित करते हुए स्थानीय लोगो की मदद से अभिषेक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। प्रभारी औधोगिक क्षेत्र ने बताया कि अभिषेक की हालात अभी नाजुक बनी है।
0 टिप्पणियाँ