जौनपुर: कर्मवीर अवार्ड से नवाजे गए विधायक पंकज पटेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल सुजानगंज में ''भारत रत्न राजीव गांधी'' ट्रस्ट द्वारा आयोजित पुरस्कार सम्मान समारोह में डॉ. प्रमोद के. सिंह द्वारा मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा के विधायक पंकज पटेल को ''कर्मवीर अवॉर्ड'' 2022 से सम्मानित किया। सम्मान पाकर गौरवान्वित हुए विधायक ने कहा कि इस पुरस्कार का हकदार मैं उस दिन अपने आपको समझूंगा जब इस क्षेत्र की जनता के लिए अच्छा कर सकूंगा जैसा कि आप लोग जानते हैं मेरे सामने चुनौतियाँ बहुत अधिक है। मेरे ऊपर जिम्मेदारियां बहुत हैं लेकिन फिर भी मैं अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करु ंगा तथा अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा। मैं डॉ. प्रमोद सिंह को कोटि- कोटि धन्यवाद देता हूं कि जिसने मुझे इस कर्मवीर अवॉर्ड के लायक समझा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया हाउस के चेयरपर्सन डॉ. राजा तालुकदार व संचालन कुलदीप पांडेय ने किया। इस मौके पर विजय शंकर दूबे, दीपक तिवारी, पंकज मणि तिवारी, अजीत शर्मा, संदीप गुप्ता, नीता तिवारी, सुनीता सोनी, वंदना जायसवाल, सुरभि, सोनाक्षी, नीलम सोनी, अस्मिता, सचिन मिश्र मौजूद रहे।