नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार मुहल्ले में मंगलवार की रात चोरो ने इलेक्ट्रॉनिक की दूकान में सेंध काटकर दो लाख का माल पार कर दिया। भुक्तभोगी द्वारा घटना की तहरीर स्थानीय थाने मे दे दी गयी है। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र गडि़यवा गाँव निवासी रामकुमार पटेल की नईबाजार-बेलवार मार्ग पर आरके इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है। बीते मंगलवार की रात वह हमेशा की तरह अपनी दूकान बन्द करके घर सोने चले गए। रात मे चोर दुकान के पीछे से सेंध काटकर भीतर घुस गए और दुकान मे रखा नया पंखा, फर्राटा फैन, इंडक्शन चूल्हा, केबल तार, पाईप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गए। भुक्तभोगी द्वारा चोरी गए सामानों की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है। घटना की जानकारी राज कुमार को सुबह हुई जब वह दुकान खोलने आए। शटर खोलकर अन्दर घुसे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और दूकान से कीमती सामान गायब थे। पीछे जाकर देखा तो सेंध कटी हुई थी। भुक्तभोगी रॉक कुमार द्वारा घटना की सूचना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और घटना की जाँच पड़ताल में जुट गयी।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ