प्रयागराज: दौड़, कबड्डी, खो-खो में बच्चों ने दिखाया दम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सरायतकी स्थित टीपी मेमोरियल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व अभिज्ञान एकेडमी स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता जूनियर वर्ग बालिका कक्षा आठ वर्षा तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 10 करिश्मा यादव और सीनियर वर्ग कक्षा 10 के प्रियांशु रजक विजयी हुए।
जूनियर वर्ग अभिज्ञान में नर्सरी के आयुष प्रथम, 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालिका में खुशी यादव, नितु यादव, नैना यादव प्रथम आई। कबड्डी बालिका वर्ग में कक्षा 10 पूजा की टीम, बालक वर्ग में शुभम पाल की टीम विजयी रही। खो-खो प्रतियोगिता में अनन्या की टीम प्रथम, सेजल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बैलून रेस में अम्बर, दक्ष, विरेन्द्र प्रथम रहे। लैमन और स्पून रेस में ग्रेसी का प्रथम स्थान रहा। चॉकलेट रेस में अवन्तिका प्रथम आई।