मदरसों में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस | #NayaSaveraNetwork
![]() |
हुनर का प्रदर्शन करते मदरसा के बच्चे। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर में रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मदरसा दारु ल इरफान के बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदशर््ानी एवं खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया गया। बच्चो ने विज्ञान से संबंधित अपनी बातो को लोगो के सामने पेश किया, वहीं अपनी कला की प्रतिभा दिखाते हुए बच्चो ने कला के माध्यम से विज्ञान के महत्व को दिखाया व बताया।विज्ञान प्रदशर््ानी में हाथ से बने ''ई -रिक्शा'' का लोगो ने खूब सराहा। इस अवसर प्राचार्य मौलाना मुर्तजा हसन मदनी, अल्ताफुर्रहमान सलफी, ज़काउल्लाह, शाहीन आरा, परवीन, उम्म-ए-सलमा, समीउल्लाह फलाही, सरफराज, अकबर,अब्दुल्लाह, शमशाद, सिबगतुल्लाह अंसारी, मोहम्मद आरिफ, अकबर खान, अब्दुर्रहमान आदि उपस्थित रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसा गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम व मदरसा निसवां में रविवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने राष्ट्रीय एकता के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। खेलकूद का भी आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य राहिल अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने अल्पसंख्यकों के अधिकार के बारे में भी बच्चों को बताया। समारोह को हाफिज कमालुद्दीन, हाफिज अशफाक, मो. हाशिम ने भी संबोधित किया। इसके बाद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरु आत हाफिज खुर्शीद ने तेलावते कलामपाक से किया। हाफिज अशहद ने नात शरीफ पढ़ नजराने अकीदत पेश किया। अध्यक्षता प्रबंधक इनामुल्लाह अंसारी व संचालन मौलाना दाऊद आलम ने किया। इस मौके मकसूद आलम, तौफीक अहमद, फरीद, जमशेद आलम, आसिफ सिद्दीकी, मोबश्शिर, शरीफ आदि उपस्थित रहे। जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला नासही स्थिति मदरसा एमएच हुसैनिया में रविवार को बड़े ही धूमधाम से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपने अपने क्राफ्ट के जरिए लोगों को आकर्षित किया और रस्सी दौड़, नींबू चम्मच दौड़, कबड्डी तथा अन्य खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यापक जितेंद्र प्रताप सिंह और संदीप कुमार ने बच्चों में तरह तरह के खेल खेलाए जिसमें बच्चों ने खो-खो आदि खेल खेले। छात्राओं को अध्यापिका निशी आब्दी ने कबड्डी, खो खो तथा रस्साकसी का खेल खिलाया।