जौनपुर: आखिर कब बनेगा धर्मापुर-जफराबाद संपर्क मार्ग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत से होकर इमलोपांडे पट्टी होते हुए धर्मापुर को जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत खस्ता है। राहगीरों का चलना दुश्वार है वहीं एक तरफ मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त सड़क देने का वादा करते हैं इधर 10 साल बीतने के बाद भी आज तक जफराबाद-धर्मापुर संपर्क मार्ग नहीं बन पाया. पूर्व विधायक रहे डॉ. हरेंद्र सिंह से भी लोगों ने कहा था और चुनावी मुद्दा भी यही था लेकिन 5 साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनी और उसके बाद जगदीश नारायण राय भी विधानसभा जफराबाद से विधायक चुने गए लेकिन उनका भी आना-जाना विधानसभा जफराबाद में होता है लेकिन सड़क की खस्ता हाल कि कोई पुरसा हाल नहीं लेता है। लोगों ने इस सड़क के लिए कई बार विधायक का दरवाजा भी खटखटाया है, लेकिन ढाक के तीन पात ही साबित हुआ। अब देखना यह है कि यह सड़क की सुधि कौन लेता है? इस संपर्क मार्ग से काफी लोगों को गौराबादशाहपुर होते हुए आजमगढ़ को जानें के लिए आसानी होती है, लेकिन रोड खराब होने के कारण कोई भी इस रास्ते पर नहीं जाना चाहता. यह संपर्क मार्ग इमलो पांडे पट्टी, धर्मापुर, पिंडरा गांव, समापुर, जफराबाद आदि कई गांवों को यह रोड जोड़ती है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं दिखाई देता है।