मीरा भायंदर महापालिका चुनाव में बीजेपी की रणनीति| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास ने दिया 80 पार का नारा

भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे मजबूत गढ़ कही जाने वाली मीरा भायंदर महापालिका के चुनाव की घोषणा भले ही न की गई हो, परंतु बीजेपी ने अपनी तैयारियों को असली जामा पहनाने में लग गई है। मीरा भायंदर बीजेपी भले ही गुटबंदी के चलते अलग-अलग खेमों में दिखाई दे रही हो, परंतु समय बीतने के साथ-साथ उसकी संगठन की ताकत परिलक्षित होने लगी है।

राजनीति में महिलाओं की समान भागीदारी तथा उनकी ताकत को बढ़ाने की दिशा में जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने महिला मोर्चा के कार्यालयों का शुभारंभ किया है। मीरा भायंदर शहर में ऐसे कुल 53 कार्यालयों को खोलने की योजना बनाई गई है। महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य तथा गट नेता प्रवीण दरेकर ने कल जैसल पार्क में महिला मोर्चा की भायंदर पूर्व मंडल अध्यक्ष शिखा अभिषेक भटेवडा तथा एस वी रोड में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने मीरा भायंदर शहर में लगातार बढ़ रही बीजेपी की ताकत के लिए जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास के कुशल नेतृत्व की सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट व्यास ने कहा कि अबकी बार हम 80 पार के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बीजेपी के समर्थकों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के आशीर्वाद और मेहनत से यह आंकड़ा 100 भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नारी सशक्तिकरण संकल्पना को मीरा भायंदर शहर की महिलाएं साकार कर रही हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील पर स्याही फेंकने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण तथा निंदनीय बताते हुए श्री व्यास ने कहा कि बीजेपी जाति, धर्म, भाषा तथा प्रांतवाद से उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता में विश्वास रखती है। 

इस अवसर पर विधायक गीता जैन,बीजेपी के प्रदेश सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना मेहता वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटिल ने भी विचार रखे। मंच पर उपस्थित रहने वालों में वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह, नगरसेवक दरोगा पांडे, जिला महामंत्री अजय सिंह, अनिल भोसले, संजय पांगे, अजय सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व नगरसेविका सुमन कोठारी आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रवक्ता गजेंद्र भंडारी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश कावडिया, सभी मंडल अध्यक्ष, सृष्टि मंडल के समन्वयक नवीन सिंह, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला महामंत्री गुड्डू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजन पांडेय, जिला सचिव प्रवीण राय, जसप्रीत सिंह सेठी समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ