नया सवेरा नेटवर्क
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज पुलिस ने छात्राओं से छेड़खानी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया था।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि शुक्रवार को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा और उसकी सहेली स्कूल से घर लौट रहीं थीं। वह लोग पचौरी-कुबरहा रोड पर पहुंची थीं तभी कुढ़ा निवासी मोहित शर्मा उर्फ अंकुल और अमरजीत उर्फ अमन ने उन्हें रोक कर गलत हरकत की थी। पीड़िताओं के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए थे। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अंकुल और अमन को रविवार दोपहर कुढ़ा पुलिया के पास से दबोचा गया।
0 टिप्पणियाँ