नया सवेरा नेटवर्क
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में ग्राम बूडी बड़ोद में एक बालिका चलते चलते मोबाइल फोन पर गेम खेल रही थी, तभी वह रास्ते में पड़ने वाले कुएं में जा गिरी और उसकी डूबने से मृत्यु हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार की शाम हुए इस हादसे में मृत बालिका का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने मृतिका का नाम गुड्डी (08) बताया है। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि मृत बालिका चलते-चलते मोबाइल फोन देख रही थी, तभी वह रास्ते में स्थित कुएं में जा गिरी और उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ