पांच दिनी होगा विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह ‘दीक्षा उत्सव इस वर्ष पांच दिन का होगा। बुधवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने बैठक कर 15 समितियों का गठन कर सभी को जिम्मेदारी सौंपी। खास यह भी कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन नहीं बल्कि ‘जल भरो कार्यक्रम से होगा। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि विद्यापीठ का 44वां दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। 23 दिसंबर से विविध गतिविधियां शुरू हो जाएंगी जो 26 दिसंबर तक चलेंगी।

इनमें कल्चरल प्रोग्राम, योगा, अमृत महोत्सव, काशी विद्यापीठ के 100 साल, शैक्षिक एन्क्लेव, ओजस्वी वक्ताओं के वक्तव्य तथा अध्यापकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम शामिल हैं। पूरे आयोजन को ‘दीक्षा उत्सव कहा जाएगा।

कार्यक्रम के लिए इस बार 300 निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे और अतिथियों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब तथा इंस्टाग्राम पर होगी। कुलपति ने कहा कि दीप प्रज्जवलन के स्थान पर इस बार जल भरो कार्यक्रम होगा। बुधवार को हुई बैठक में कुलपति ने कुल 15 समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। दीक्षा उत्सव के लिए अभी छह और कमेटियों का गठन किया जाएगा। कुल 21 कमेटियां मिलकर आयोजन को सफल बनाएंगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ