तमिल पर्यटकों का छिवकी स्टेशन पर किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के लिए वाराणसी जा रहे तमिल कृषि पर्यटकों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को छिवकी स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में राजू पाठक, राजेश केसरवानी, राजन शुक्ला, गिरिजेश मिश्रा, दिलीप केसरवानी, मुकेश भारती, राकेश जायसवाल, टीनू अग्रवाल, विनोद तिवारी, अतुल सिंह आदि रहे।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि गुरुवार सुबह दस बजे तमिल प्रोफेशनल पर्यटकों का ग्रुप काशी से प्रयागराज आएगा। गंगा स्नान के बाद बड़े हनुमान मंदिर, अक्षयवट, शंकर विमान मंडपम एवं स्वामीनारायण मंदिर का दर्शन करेंगे और आजाद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए अयोध्या के लिए रवाना होंगे।