गुजरात में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना करायी जा रही है। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली गयीं थी। राज्य भर में कुल 37 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं। सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गयी तथा साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्राेनिक वोटिंग मशीन के वोटों की गणना शुरू की जायेगी।

श्रीमती भारती ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 निर्वाचन अधिकारी और 494 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात रहेंगे। मतगणना के लिए अतिरिक्त 78 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाये गये हैं। इसके अलावा 71 अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी। मतगणना स्थल पर एसआरपीएफ और मतगणना केंद्र के गेट के बाहर सीएपीएफ का कड़ा बंदोबस्त रहेगा।

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था। एक दिसंबर को पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों के 89 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ था। गुजरात में पहले चरण में 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि पांच दिसंबर को दूसरे एवं अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान कराया गया था, जिसमें 65.30 फीसदी मतदान हुआ था।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ