मागाठाणे में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकरण शिविर का उस्फूर्त प्रतिसाद | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • 1110 फेरीवालों और अन्य लोगों ने लिया भाग

मुम्बई। मागाठाणे के शिवसेना विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे द्वारा आज शाखा क्रमांक 12, शाखा क्रमांक 26 एवं उनके जनसंपर्क कार्यालय अशोक वन, दहिसर पूर्व में सुबह 9 बजे से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकरण शिविर का सुंदर आयोजन किया गया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के तहत महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोग से देश के जरूरतमंद नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि 1,110 फेरीवालों, पुरुषों और महिलाओं, छोटे और बड़े विक्रेताओं ने भाग लिया और आठ दिनों के बाद शिविर को फिर से खोलने का प्रयास किया गया। आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना देश के जरूरतमंद लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिए एक वर्ष के लिए ₹10,000 (दस हजार रुपये तक) की असुरक्षित पूंजी प्रदान करती है। साथ ही इस योजना के तहत लोगों को हॉकर लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राष्ट्रीयकृत बैंक खाता, मोबाइल नंबर हैं। इस योजना के लिए कोई आयु की आवश्यकता नहीं है और यह योजना पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए लागू है। विभाग संयोजक मीना पनमांड, शाखा प्रमुख सुनील मांडवे, कौस्तुभ म्हामुनकर, सचिन केलकर, एम. शाखा संयोजक विद्या पोतदार, सुवर्णा गावस, सुनंदा चौगुले, हेमलता नायडू सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ