प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा और मुफ्त रोगी जांच और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नालासोपारा। पंचकर्म शिरोमणी गुरुवर्य कै. प्र.ता. जोशी (नाना), धुळे इनके स्मृतीप्रित्यर्थ प्रभा आयुर्वेद फाऊंडेशन, महाराष्ट्र प्रभा आयुर्वेद फाऊंडेशन, मुंबई, महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन, पालघर विभाग, श्री. नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रुग्णालय, नालासोपारा(पूर्व), पालघर, वसई तालुका आयुर्वेद ग्रॅज्युएट वेल्फेअर असोशिएशन, वसई के सहयोग से "प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा और मुफ्त रोगी जांच और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर" सोमवार 12 दिसंबर 2022 को श्री. नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रुग्णालय, नालासोपारा (पूर्व), पालघर, यहां आयोजित किया गया है।

इस शिविर में गठिया, जड़ रोग, पेट के विकार, त्वचा विकार, वात विकार, स्त्री रोग, पित्त विकार आदि अनेक रोगों की महाराष्ट्र के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच और 7 दिन की निःशुल्क दवाई दी जाएगी। साथ ही मरीजों की जरूरत के पंचकर्म 'अनुसार क्रियाएं निःशुल्क की जाएंगी। आयुर्वेद के प्रसार एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को प्रातः 8.30 बजे।

फायर ब्रिगेड, नालासोपारा वसई लिंक रोड से नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रुग्णालय, नालासोपारा (पूर्व), पालघर तक निकाली जाएगी। साथ ही इस अवसर पर आयुर्वेद के विद्यार्थियों एवं आम जनता के लिए व्याख्यान, स्वास्थ्य प्रदर्शनी, पथ्यकार पाक कला का आयोजन किया गया है। तथापि विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक रोगी इसका लाभ उठायें और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ