मीरा रोड में भाजपा द्वारा सराहनीय सामाजिक कार्य | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर शहर के पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में पूर्व महापौर श्रीमती ज्योत्सना हसनाले की महापौर निधी से मीरारोड हिन्दू स्मशान भूमि में लकड़े का गोडाउन एवं प्रभाग क्र.-21, में भाजपा के नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेविका वंदना संजय भावसार की प्रभाग समिति निधी, से अन्य अनेकों विकास के काम के साथ ही साथ पानी का प्याउ बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बीजेपी नगरसेवकों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
Ad |