वाराणसी: आभूषण कारोबारी के घर से लाखों की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कछवांरोड। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव निवासी आभूषण व्यवसायी राजेश सोनी के मकान से चोरों ने रविवार रात लाखों के जेवरात उड़ा दिए। राजेश परिवार के साथ बर्थ डे पार्टी में शामिल होने आजमगढ़ गए थे। लौटे तो घटना की जानकारी हुई। राजेश ने सोमवार को कछवांरोड पुलिस चौकी तहरीर दी। थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में दर्जन भर से अधिक चोरियां हो चुकी है। पुलिस अबतक किसी का खुलासा नहीं कर सकी। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।