वाराणसी: सामनेघाट पुल से महिला गंगा में कुदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट-रामनगर पुल से मंगलवार सुबह एक महिला गंगा में कूद गई। महिला गंगा किनारे कम गहरे पानी में गिरी। इस दौरान मछली पकड़ रहे मल्लाहों ने महिला को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और पुलिस की मदद से ट्रामा सेंटर भेजवाया। इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की उम्र 35 साल के करीब हैं। होश में आने पर नाम, पता और घटना का कारण पता चल सकेगा।