नगर पालिका जौनपुर के दूसरे अध्यक्ष चुने गए थे दिनेश टंडन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • 1994 से मतदाताओं द्वारा चुना जाने लगा नगर पालिका का अध्यक्ष
  • 1994 के पहले सभासद ही चुन लेते थे अपना नेता
  • संध्यारानी श्रीवास्तव चुनी गईं थी पहली नगर पालिका अध्यक्ष


अंकित जायसवाल

जौनपुर नगर पालिका परिषद जौनपुर के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मंथन कर रही हैं. इसके इतर पूरे शहर से लेकर जिले भर में सिर्फ दिनेश टंडन के नाम का डंका बज रहा है. लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि आखिर टंडन को कौन परास्त करेगा? यह तो ऐसा हो गया जैसे रामायण में महाराज बालि को परास्त करने के लिए रणनीति बनानी पड़ी, क्योंकि उनको यह वरदान मिला था कि कोई भी उनसे युद्ध करेगा तो उनकी आधी शक्तियां उनमें चली जाएंगी. इसी तरह से जौनपुर नगर पालिका का निकाय चुनाव हो गया है.


दिनेश टंडन को हराने के लिए सभी माथापच्ची में जुटे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई पार्टी किसी ठोस, मजबूत और टिकाऊ प्रत्याशी को ढूढ नहीं पायी है जो टंडन से टक्कर ले सके. बहरहाल नगर पालिका जौनपुर के इतिहास की बात करें तो 1994 से जब मतदाताओं द्वारा अध्यक्ष पद का चुनाव शुरू हुआ तो 1995 में संध्यारानी श्रीवास्तव पहली अध्यक्ष के रूप में चुनी गई और उन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल भी पूरा किया. इसके बाद 2000 में दिनेश टंडन ने दावेदारी ठोकी और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. इस प्रकार वह दूसरे व्यक्ति हुए जो नगर पालिका परिषद के चुनाव में जीत दर्ज किए और अब तक उनके ही नाम का डंका बज रहा है.

  • चेयरमैन की सीट छीनने में असफल रहे हैं सभी दल, निर्दल


नगर पालिका परिषद जौनपुर के चुनाव में दिनेश टंडन का विजय रथ रुका नहीं. वर्ष 2000 में अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने शुरूआती पांच साल में उन्होंने हर गली, हर मोहल्ले में अपने नाम का शिलापट्ट लगवा दिया अर्थात शहर का खूब विकास किया. यही वजह रही कि चुनाव में उन्होंने अपना नारा दिया 'विकास किया है, विकास करेंगे'. इसके बाद वह लगातार तीन बार नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे. इस दौरान हुए चुनाव में सपा, भाजपा, कांग्रेस आदि दलों के व निर्दल प्रत्याशियों ने उनसे इस सीट को छीनने में भरपूर कोशिश की लेकिन सभी असफल साबित हुए. 

  • पत्नी माया टण्डन को भी बना दिया नगर पालिका जौनपुर का अध्यक्ष


लगातार 3 बार से चुनाव जीतने के बाद जब यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई तो भी दिनेश टंडन ने हार नहीं मानी. अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा. इस बार लोगों को लगा कि दिनेश टंडन की नैय्या डगमगाएगी लेकिन टंडन तो टंडन है उनका आत्मविश्वास इतना मजबूत रहा कि उन्होंने अपनी पत्नी माया टंडन को मैदान में न सिर्फ उतारा बल्कि उन्हें भी नगर पालिका परिषद जौनपुर का अध्यक्ष बना दिया. शहर में टंडन का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस जीत के बाद तो लोग दंग रह गए और टंडन का उनकी पार्टी बसपा में भी कद बढ़ गया. 

  • चलेगा टंडन का जादू या आएगा कोई नया चेहरा ?

इन सबके इतर टंडन ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे. बहरहाल इस बार के निकाय चुनाव में टंडन एक बार फिर अपना जादू चला पाएंगे या फिर कोई नया चेहरा ही इस सीट पर विराजमान होगा, यह तो आने वाला समय बताएगा.

आजादी के बाद के अध्यक्षों का कार्यकाल

रामलगन सिंह-24.04.1948-29.11.1953

बलदेव जी मेहरोत्रा-30.11.1953-29.11.1957

रामेश्वर प्रसाद सिंह-30.11.1957-29.06.1959

यदुनाथ राय-30.06.1959-26.09.1960

शिव नरायन सिंह-26.09.1960-08.02.1961

राम नरायन बैंकर-08.02.1961-22.04.1961

नाजिम हुसैन-22.04.1961-27.03.1962

जयराम मौर्य-28.03.1962-16.05.1962

दीनानाथ खन्ना-17.05.1962-13.09.1962

प्रशासक-14.09.1962-10.11.1967

मायाशंकर श्रीवास्तव-11.11.1967-22.08.1969

संतसेवक लाल-23.08.1969-11.11.1972

प्रशासक-11.11.1972-07.02.1989

सीताराम यादव-08.02.1989-07.02.1994

प्रशासक-07.02.1994-30.11.1995

सन्ध्यारानी श्रीवास्तव-01.12.1995-30.11.2000

दिनेश टण्डन - 05.12.2000 से लगातार 3 बार

माया टण्डन - 2017 से 2022 तक


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ