महिलाओं के लिए सैन्य पुलिस भर्ती सोमवार से शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पुणे। भारतीय सेना के दक्षिण मुख्यालय की ओर से यहां महिलाओं के लिए सैन्य पुलिस भर्ती मेले का आयोजन किया गया है। यह प्रक्रिया अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत सोमवार (6 घंटे) से रविवार (11 बजे) तक खड़की में बीईजी एंड सेंटर में आयोजित की जा रही है। इसमें महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और दमन की युवतियां भाग ले सकेंगी। यह बैठक इस विचार के अनुरूप आयोजित की जा रही है कि महिलाओं को सेना में राष्ट्र सेवा का अवसर मिले और वे राष्ट्र सेवा के दायित्व को निभाने में सक्षम हों।

यह प्रक्रिया तीन चरणों अर्थात् शारीरिक, चिकित्सा और लिखित परीक्षा में पूरी की जाएगी। इस बीच फिजिकल और मेडिकल टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। साथ ही अंतिम उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उसके बाद उन्हें सैन्य पुलिस विभाग में अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। राज्य और जिला प्रशासन के सहयोग से इस भर्ती मेले के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ