वाराणसी: काशी स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन का टेंडर जारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी स्टेशन के मेजर अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के लिए रेलवे ने टेंडर जारी कर दिया है। लगभग 336 करोड़ की इस परियोजना से काशी इंटर मॉडल स्टेशन बनेगा। यहां यार्ड रीमॉडलिंग, कॉम्प्लेक्स व होटल निर्माण समेत कई कार्य होने हैं।
पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना में तेजी आ गई है। यहां टेक्नो फिजीबिलिटी सर्वे का काम पहले ही पूरा हो चुका है। अगले साल दिसंबर तक डीपीआर भी तैयार हो जाएगी। यहां प्रस्तावित इंटर मॉडल स्टेशन (आईएमएस) के तहत रेलवे को अपने हिस्से का काम करना है। परियोजना में प्रथम और द्वितीय प्रवेश द्वार को जोड़ते हुए एयर कॉनकोर्स (सिटी सेंटर) बनाया जाएगा।