नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राबेज वरनेबुल प्वाइन्ट को स्थायी रूप से विलोपित करके स्वछ स्थानों के रूप में परिवर्तित करने हेतु चलाए गए प्रतिबद्ध 75 घण्टे 762 निकाय अभियान के क्रम में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर द्वारा नगरीय सीमा क्षेत्र के कुल चार स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में आजाद नगर वार्ड में सराय मस्जिद के सामने , अम्बेडकर नगर वार्ड में तहसीमुल हक़ बन्ने के घर के सामने , साहबगंज वार्ड में जंघई रोड पर स्थित विजय मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने स्थित गली में तथा वार्ड पकड़ी प्रथम जंघई रोड पर तीन दिवसीय अभियान के क्रम में प्रतिबद्ध 75 घण्टे विशेष सफाई अभियान चलाते हुए ग्राबेज वरनेबुल प्वाइन्ट को स्थायी रूप से विलोपित कर दिया गया तथा उपरोक्त स्थलों पर उक्त वार्ड के निवासियों को स्वच्छता एव चलाए गए अभियान के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही उक्त ग्राबेज वरनेबुल प्वाइन्ट पर सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई जिससे उक्त स्थल पर पुन: कूड़ा का संग्रह न हो सके।
|
Ad |
|
Ad
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ