नया सवेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र 'तेजस टूडे' ने 14वें वर्ष में किया प्रवेश
समारोह के अतिथियों ने समाचार पत्र 'तेजस टूडे' का किया विमोचन
जौनपुर। समाज को सही दिशा दिखाने का काम करता है समाचार-पत्र। वर्तमान के डिजिटल युग में भी समाचार पत्र का अपना अलग स्थान है तथा उसमें लिखी बातें विश्वसनीय मानी जाती हैं। उक्त बातें जौनपुर व इलाहाबाद (प्रयागराज) से प्रकाशित एवं दिल्ली व लखनऊ से संचालित राष्ट्र हिन्दी दैनिक समाचार पत्र 'तेजस टूडे' के 14वें स्थापना दिवस समारोह में समाजसेविका मुन्नी देवी जायसवाल ने कही।
मंगलवार को नगर के शेषपुर (सिविल लाइन रोड) में स्थित समाचार पत्र के कार्यालय पर आयोजित समारोह को वरिष्ठ मान्यताप्राप्त पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ला गदेला, डेली न्यूज एक्टिविस्ट के ब्यूरो चीफ प्रमोद जायसवाल, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया, साइबर विशेषज्ञ ओम प्रकाश जायसवाल, भाजपा नेता एवं प्रबन्धक इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव संजय अस्थाना, तरूणमित्र के प्रबन्धक विनोद यादव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाचार-पत्र समाज का दर्पण होता है। इसके पहले समस्त अतिथियों का स्वागत समाचार पत्र के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने किया।
तत्पश्चात् उपस्थित सभी महानुभावों ने 14वें वर्ष में प्रवेश करने वाले समाचार पत्र 'तेजस टूडे' का विमोचन किया। समारोह का संचालन मान्यताप्राप्त पत्रकार/विज्ञापन व्यवस्थापक/प्रबन्धक शुभांशू जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये अतिथियों का स्वागत नवभारत मुम्बई के सहायक सम्पादक अंकित जायसवाल एवं बिजलेंस थाने में तैनात दीपक जायसवाल और योगेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर शिराज-ए-हिन्द डॉट कॉम के फाउण्डर राजेश श्रीवास्तव, आज तक के राजकुमार सिंह, दैनिक जागरण के अखिलेश सिंह, समाजसेवी डब्बू सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, सम्पादक शम्भू सिंह, राकेशकान्त पाण्डेय, दैनिक मान्यवर के स्थानीय सम्पादक प्रकाश चन्द्र शुक्ल, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू, समाजसेवी गुड्डू भाई, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के संस्थापक शिवा वर्मा, सभासद कृष्णा यादव, सम्पादक अजीत सोनी, काशीवार्ता के राजेश मौर्य, साइबर संचालक राजीव पाठक, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, कुमार कमलेश, तेजस टूडे के नगर संवाददाता संजय शुक्ला, महेन्द्र प्रताप चौधरी, तेजस टूडे पाक्षिक के सम्पादक तरूण शुक्ला, तेजस टूडे साप्ताहिक के जिला संवाददाता चन्द्र प्रकाश तिवारी, राजकुमार मौर्य, न्यायालय प्रतिनिधि महेन्द्र प्रजापति, तेजस परिवार के वैभव जायसवाल, अवधेश मौर्य, डा. चन्दन नाथ, कौशलेन्द्र पाण्डेय, मान्यता प्राप्त पत्रकार कृपाशंकर यादव, विवेक सिंह, विवेक गुप्ता, युवा सपा नेता नेहाल निषाद छोटू, किशन रावत, विपिन सैनी, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, पत्रकार संजीव चौरसिया, दैनिक भाष्कर के ब्यूरो चीफ दिलीप शुक्ला, सम्पादक डा. ब्रजेश यदुवंशी, युवा पत्रकार विकास निषाद, प्रिंस सिंह, शाहगंज के पत्रकार एखलाक खान, तहलका संवाद के प्रधान सम्पादक रविशंकर वर्मा, समाजसेवी संजय जेब्रा सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में तेजस टूडे डॉट काम के संचालक दीपक जायसवाल एवं सहायक वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ