शिलॉन्ग पहुंचे पीएम मोदी, उत्तर पूर्व परिषद के समारोह में लिया हिस्सा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शिलांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को मेघालय पहुंचे। राज्य के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त), मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ऊपरी शिलांग में उन्नत लैंडिंग ग्राउंड पर उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री बाद में पोलो मैदान में एक सार्वजनिक रैली करेंगे जिसमें वह 2450 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की घोषणा करने जा रहे हैं। यह श्री मोदी का राज्य का दूसरा दौरा है। वह इससे पहले 2017 में राज्य की राजधानी में आये थे जिसमें उन्होंने एनईसी की पूर्ण बैठक में भाग लिया और बाद में पोलो मैदान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री 4 जी मोबाइल टावर राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें से 320 से अधिक पूरे हो चुके हैं और लगभग 890 निर्माणाधीन हैं। प्रधानमंत्री उमसावली में आईआईएम शिलांग के नए परिसर और शिलांग-दींगपसोह सड़क का भी उद्घाटन करेंगे। यह सड़क नए शिलांग सैटेलाइट टाउनशिप को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और राज्य की राजधानी में यातायात को कम करने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री मशरूम विकास केंद्र और एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में स्पॉन प्रयोगशाला का भी उद्घाटन करेंगे। एमडीसी मशरूम स्पॉन उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा और किसानों और उद्यमियों के लिए कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा।

दूसरी ओर आईबीडीसी क्षमता निर्माण और प्रौद्योगिकी उन्नयन के माध्यम से मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों की आजीविका में सुधार करने में मदद करेगा। इसके अलावा, वह मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 21 हिंदी पुस्तकालयों का उद्घाटन करेंगे। मोदी तुरा और शिलांग टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 में इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 का बिल्ट-अप एरिया करीब 1.5 लाख वर्ग फुट होगा। यह पेशेवरों के लिए नए अवसर प्रदान करेगा और 3000 से अधिक नौकरियों के सृजन की उम्मीद है। इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर में एक कन्वेंशन हब, गेस्ट रूम, फूड कोर्ट आदि होंगे। यह क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ