अपरहण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने नाबालिग का अपरहण और दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गाँव निवासी राजन गौतम पर 23 नवंबर को एक नाबालिग युवती के पिता ने अपहरण कर जबर्दस्ती दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। 9 दिसंबर को नाबालिग युवती की बरामदगी भी हो गई थी। किन्तु आरोपित तभी से फरार था। शनिवार भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित राजन गौतम अरु आंवा मोड़ के मुजार गाँव के निकट सड़क पर बैठा और कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने हमराहियों के साथ घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आये। जहाँ कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent