दक्षिण भारतीय फिल्म में प्रभास के साथ नजर आयेंगे संजय दत्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त दक्षिण भारतीय हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास के साथ नजर आयेंगे। संजय दत्त, मारुति द्वारा निर्देशित एक फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रभास भी नजर आएंगे। संजय इस फिल्म में दादा का किरदार निभाते नजर आएंगे।
संजय के साथ जरीन वहाब भी नजर आएंगी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में संजय दत्त और जरीन वहाब अपने करियर के अब तक के एकदम अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। प्रभास ने मारुति की इस फिल्म के लिए लगभग एक सप्ताह का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसकी कहानी दादा, दादी और एक पोते पर आधारित होगी। इस फिल्म को फिलहाल तेलुगू भाषा में फिल्माया जा रहा है।
Ad |