नगर पंचायत बदलापुर : लोगों की समस्याएं सुनने वाला हो अध्यक्ष : विशाल जायसवाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
यह सही है कि वर्तमान समय में व्यवस्था को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह करके एक संगठित समाज द्वारा समाजसेवी होने का दावा करते हुए शासन करने का उपक्रम रचा जाता है जिसके कारण जनता अपने लिए सेवक चुनने की जगह राजा चुन रही है और परिणाम लाभ-हानि तक पहुंच रहा है, हमारा अध्यक्ष कम से कम लोगों की समस्याओं को सुने तथा जरूरत पड़ने पर आसानी से मिल जाय. अवसरवादी लोगों को नापसंद किया जाना चहिए. विकास करने वाला और भ्रष्टाचार से मुक्त ईमानदार छवि के प्रत्याशी की आवश्यकता हैं. जाति धर्म से ऊपर उठ कर सड़क, बिजली, पानी जैसे सुविधाओं को सुलभ करा सके ऐसा अध्यक्ष होना चाहिए हमारा. कुछ प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देते है जो हमारी पसंद नहीं हो सकते.
शिक्षित और समझदार होना चाहिए. वह लोगों की समस्याओं को समझ सके. महिलाओं के उत्थान के लिए सोच रखता हो. इसके साथ ही विकास को गति देने वाले ही प्रत्याशी को हम जिताएंगे. हमारा अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो नगर का चहुंमुखी विकास करे. नगर में भेदभाव के बजाए मेल-मिलाप पर ध्यान दें. शिक्षित होना चाहिए जो नगर की कमियों को दूर कर सकें. शिक्षित उम्मीदवार ही नगर को बेहतर बना सकता है, जो सरकार द्वारा नगर के विकास के लिए भेजी गई राशि का सदुपयोग कर सकें. जिससे हमारा नगर भी शहर की तर्ज पर दिखाई दे सके.
- विशाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष, जायसवाल युवा क्लब, जौनपुर, तहसील प्रभारी बदलापुर, जौनपुर प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन, जौनपुर