लखनऊ: जमीन विवाद में चले डाठी-डंडे, छह घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इटौंजा। इटौंजा इलाके में जमीनी विवाद में शनिवार को दो पक्षों में जमकर लाठी- डंडे चले। मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
शाहपुर निवासी गुड़िया का आरोप है शनिवार सुबह वह अपने कब्जे की आबादी की जमीन पर उपले पाथ रहीं थी। इसी बीच गांव के ही संदीप, छोटेलाल लाठी- डंडे के साथ आ धमके। गालियां देते हुए दोनों उनकी पिटाई करने लगे। चीख पुकार सुन परिवार के अवधेश, मनोज और मोनिका बीच बचाव के लिए आ गई। जिसपर दोनों ने सभी की पिटाई कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के संदीप का आरोप है कि आबादी की जमीन पर उनका कब्जा है। जिस पर गुड़िया और उनके परिवार के लोग जबरन कब्जे का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर सभी मारपीट पर उतारू हो गए। उपनिरीक्षक इटौंजा चंद्रवीर सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जा रही है।