कमजोर इम्यूनिटी की वजह से बार-बार पड़ जाते हैं बीमार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- इन जिंक फूड को बना लें डाइट का हिस्सा
कई रिसर्च से इस बात का पता चला है कि जिंक शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने का काम करता है। इसके सेवन से शरीर का मेटाबॉलिज्म दूरूस्त रहता है और पाचन तंत्र ठीक से काम करता है। अपनी डाइट में जिंक की मात्रा बढ़ाकर हम फ्लू और अन्य बीमारियों से शरीर को बचा सकते हैं। इससे हम बार-बार बीमार पड़ने से बच जाते हैं।
इम्युनिटी बढ़ाने वाले जिंक फूड
- अंडा जिंक का सबसे अच्छा सोर्स हैं इसके सेवन से शरीर के 5 फीसदी जिंक की जरूरत पूरी हो जाती है। इसके अलावा अंडे में कैलोरी और प्रोटीन भी अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अंडा विटामिन बी सहित दूसरे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।
- अगर आप अंडे से परहेज करते हैं तो मेवा आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसके सेवन से शरीर में जिंक की कमी पूरी हो जाती है। इसके साथ मेवा कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करता है।
- तरबूज के बीजों में भी जिंक काफी मात्रा में पाया जाता है। यह पोटेशियम और कॉपर सहित जरूरी पोषक तत्वों को खजाना है। इसे पीसकर भोजन के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ब्लड शुगर कंट्रोल, हार्ट की सेहत और इम्युनिटी को बेहतर बनाता है।
- दाल की फलियों में भी जिंक काफी मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ यह प्रोटीन, फाइबर और विटामिन का भी अच्छा सोर्स साबित होता है। इसमें फैट कम मात्रा में पाया जाता है।
![]() |
Ad |