उपशिक्षणाधिकारी संगीता तेरे के ससुर मधुकर तेरे का निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती संगीता तेरे के ससुर मधुकर दिनकर तेरे का 19 दिसंबर को 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्व मधुकर तेरे जीवन भर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित सिपाही रहे। अत्यंत धार्मिक, मेहनती विनम्र प्रवृत्ति के स्व तेरे को कभी भी दवाइयों की आवश्यकता नहीं पड़ी। वे अपना अधिकांश समय आरएसएस शाखा के कार्यालय या मंदिरों में गुजारती थे।
उनके निधन पर महेश पालकर (डायरेक्टर एजुकेशन, महाराष्ट्र शासन), राजेश कंकाल (शिक्षणाधिकारी मनपा), राजू तड़वी (शिक्षणाधिकारी सेकेंडरी), अशोक मिश्र (उप शिक्षणाधिकारी), छाया साल्वे (अधीक्षिका), सीमा चतुर्वेदी (अधीक्षिका), भाग्यश्री यादव (प्रशासकीय अधिकारी) डॉ नागेश पांडे, भरत पांडे, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, श्रीप्रकाश त्रिगुणायत, विजय यादव समेत अनेक शिक्षकों ने गहरा दुख प्रकट किया है।
Ad |