वाराणसी: चित्रकला में घृति, तेजस्वी व खुशी रहीं अव्वल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हरहुआ। डीपीएस काशी सहमलपुर में मंगलवार को अंतर विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता एवं पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमिक, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, वाराणसी पब्लिक स्कूल, बालाजी पब्लिक इंग्लिश स्कूल, एसएस पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस काशी आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में तेजस्वी सोनकर प्रथम, धीरेंद्र पटेल द्वितीय तथा अर्पिता वर्मा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर में खुशी यादव प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय तथा अंशिका सिंह तृतीय स्थान पर रही। वहीं, सीनियर वर्ग में घृति सिंह, निहारिका स्नेह तथा वनी जैन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।