पीयू महिला क्रिकेट में मोहम्मद हसन की टीम बनी विजेता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित
जौनपुर। गाजीपुर-पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनिशप गाजीपुर में खेला गया जिसमें फाइनल मैच में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर बनाम स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के बीच खेला गया जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की महिला वर्ग की टीम कैप्टन सबाना रशीद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हसन की टीम के बल्लेबाज सुप्रिया 29 गेंदों पर 49 रन की दमदार पारी खेली जिसमें दूसरे छोर पर बन्ना 24 बॉल पर 38 रन बनाए दोनों बल्लेबाजों के साझेदारी के साथ स्कोर 10 ओवर में 116 रन और सामने की टीम को 117 रन का लक्ष्य दिया स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज बल्लेबाजी करने उतरी गाजीपुर की टीम ने कुल 10 ओवर में मात्र 38 रन ही बना पाए। जिसमें सुप्रिया ने मोहम्मद हसन की टीम से बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट हासिल किए मैन ऑफ द मैच भी बनी इसके बाद बड़े अंतर के साथ मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की टीम वर्ष 2022 के इस चैंपियनिशप में विजेता घोषित हुई। इस जानकारी को अवगत होने के बाद कालेज प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आज के इस युग मे बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं को सशक्त होना और मजबूत होना आज के इस युग में बहुत ही आवश्यक है और भविष्य में हर अभिभावक को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रु चि प्रदान कर आनी चाहिए।