नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। गुरुद्वारों में गुरुवार को गुरु गोविंद सिंह का 356वां प्रकाश पर्व मनाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नीचीबाग स्थित बड़ीसंगत गुरुद्वारा में अलसुबह सुहाना स्वागत से शुरूआत हुई। फूलों से सजी पालकी में गुरुग्रंथ साहिब को विराजमान कराया गया। सबद कीर्तन का सिलसिला चलता रहा। गुरुनानक खालसा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लंगर समेत अन्य जगहों पर सेवा दी और धार्मिक परंपराओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दोनों गुरुद्वारों में भाई अमरजीत सिंह पटियाला वाले, भाई चरणजीत सिंह हीरा दिल्लीवाले एवं हजूरी रागी जत्था भाई नरेंद्र सिंह एवं रकम सिंह ने सबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। गुरुद्वारों में भक्तों ने लंगर छका। दोनों गुरुद्वारों में फूलों की झांकी सजाई गई थी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुबाग के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महान योद्धा, कवि, भक्त और आध्यात्मिक व्यक्तित्व वाले महापुरुष थे।
0 टिप्पणियाँ