BREAKING

महेन्द्र और कोमल को मिली सर्वश्रेष्ठ एथलीट चैम्पियन की टॉफी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • बीएसएनवी पीजी कॉलेज की 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

लखनऊ। बीएसएनवी पीजी कॉलेज की 52 वीं वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। एनआर स्टेडियम में हुई प्रतियोगिताओं में बीए तृतीय वर्ष के महेंद्र कुमार व बीए प्रथम वर्ष की कोमल मौर्या ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट की चैंपियन ऑफ चैंपियंस ट्राफी जीती। महेंद्र कुमार ने पुरुषों की लंबी कूद, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ और 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में पहला स्थान हासिल करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। महिला वर्ग में चैंपियन ऑफ चैंपियंस ट्राफी की विजेता कोमल मौर्या ने सैक रेस और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीते और 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता।

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान (एमएलसी) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता बीएसएनवी पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रमेश धर द्विवेदी ने की। अंतिम दिन हुई प्रतियोगिताओं में महिला 400 मीटर वॉक में डा. साधना सिंह ने पहला, अंजली अस्थाना ने दूसरा व डा.वीना ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला शिक्षक क्रिकेट के मुकाबले में विजेता टीम बी की कप्तान प्रो गुंजन पाण्डेय और पुरुष क्रिकेट में विजेता टीम बी के कप्तान प्रो संजय शुक्ला विजेता रहे।

महिला 400 मीटर (40 साल से ऊपर) में डा.उपासना पहले, डा.साधना सिंह दूसरे व गुंजन पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहीं। महिला 400 मीटर आफिस स्टाफ की वॉक में प्रीति पहले, विभा दूसरे व उर्मिला द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा पुरुष 100 मीटर दौड़ (40 साल से कम) में बैरिस्टर कुमार गुप्ता पहले, कपिल गुप्ता दूसरे व डा.इंद्रेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की 100 मीटर रेस (40 साल से कम-चतुर्थ श्रेणी) में विनोद कुमार और पुरुषों की 100 मीटर रेस (40 साल से ऊपर -चतुर्थ श्रेणी) में शिव कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। अन्य स्पर्धाओं में महिला 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में बीए की टीम पहले स्थान पर रही। पुरुष 5000 मीटर दौड़ में बीए के रंजीत पाठक, महिला 100 मीटर दौड़ में बीएसएसी की अंजली साहू, पुरुष 100 मीटर दौड़ में बीए के आयुष अवस्थी, महिला 200 मीटर दौड़ में बीकाम की आरती ने पहला स्थान हासिल किया।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें