नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत को मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कोलकाता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी (आईएमए-एएमएस) के राष्ट्रीय सम्मेलन में अवार्ड दिया गया। यह पुरस्कार चिकित्सा एवं रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। डा. सूर्यकान्त केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में 17 वर्ष से प्रोफेसर एवं 11 वर्ष से विभागाध्यक्ष हैं। चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 19 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। अब तक लगभग 700 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।
Ad |
0 टिप्पणियाँ