रस्साकसी में येलो व कबड्डी में ब्लू हाउस ने मारी बाजी | #NayaSaveraNetwork

रस्साकसी में येलो व कबड्डी में ब्लू हाउस ने मारी बाजी | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

डीपीएस के दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। द्विवेदी पैराडाइज स्कूल एण्ड कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन देशभक्ति गीत और नृत्य के साथ भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। कक्षा पीजी से लेकर 12 तक के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन छात्र-छात्राओं ने डिस्क थ्रों, 50 व 100 मीटर रेस, कबड्डी, रस्साकशी व रिले रेस में चार हाउस जिसमें रेड, ग्रीन, एलो व ब्लू हाउस ने हिस्सा लिया । 200 मीटर लम्बी दौड़ प्रतियोगिता बालक वर्ग में ग्रीन हाउस व बालिकाओं में रेड हाउस प्रथम रही। सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता बालकों में येलो व ब्लू हाउस के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें 8 प्वाइंट से ब्लू हाउस प्रथम रहा तथा रस्साकशी में रेड व येलो हाउस के बीच जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें येलो हाउस प्रथम रहा। जूनियर वर्ग रिले रेस बालक व बालिकाओं प्रतियोगिता में बालक वर्ग से ग्रीन व बालिकाओं से रेड हाउस प्रथम रहा। उत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाले खिलाडि़यों में समीर, राहुल पाल, शुभम पटेल, अंकित यादव, विकल्प शुक्ला, ओम पाण्डेय, अब्दुल हाफिज, आर्यन पाण्डेय, आर्य तिवारी , आंचल , रेखा पाण्डेय , निर्मित पाण्डेय , अंकित , आदित्य, सतीश, शरद सिंह, अजय कान्त तिवारी, शिखा, काव्या व अय्याश पाण्डेय को मुख्य अतिथि जिलाजज फिरोजाबाद पवन तिवारी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर रमेश सिंह व संस्थापक चन्द्र कान्त द्विवेदी, डायरेक्टर प्रभाकर महराज व प्रधानाचार्य मनीष मिश्रा ने संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि फिरोजाबाद के जिला जज पवन तिवारी उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य को चुस्त दुरु स्त रखने के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं खिलाडि़यों को आपसी भाईचारा रखकर प्रतियोगिता में खेलने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर रमेश सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं  जो हमारे शरीर के साथ मानसिक विकास में मदद करते है। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक बद्री प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य मनीष मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, अभिषेक, राजन सिंह, राकेश मिश्रा, गोपाल चौरसिया, राकेश सिंह, अजय सिंह, वि·ाामित्र गुप्ता, आशीष शुक्ला, पंकज पाण्डेय, कोमल तिवारी, रु चि सिंह, प्रतिमा सिंह व अब्दुल हसन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ