नगर पालिका जौनपुर चुनाव : विशेष मायने रखता है प्रत्याशी का स्थानीय प्रभाव : डॉ. ज्योति दास | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नगर पालिका का चुनाव स्थानीय चुनाव होता है. इसमें प्रत्याशी का व्यक्तिगत बात व्यवहार, आचरण, चरित्र, व्यक्तित्व ही विशेष मायने रखता है. पार्टी सिम्बल का महत्व उस स्तर का इसमें नहीं होता जैसा कि विधानसभा या लोकसभा के चुनाव में होता है. इसके जीते हुए प्रत्याशी को यही की जनता के लिए करना है. अतः मतदाता भी पार्टी से ऊपर उठकर उन्हीं को वोट देता है जो उनके लिए सदैव सुलभ हो. पार्टी निःसंदेह अपनी उपस्थिति रखती है पर प्रत्याशी का स्थानीय प्रभाव भी विशेष मायने रखता है. इसका उदाहरण आप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष से ले सकते हैं. उनकी पार्टी का वर्तमान राजनीति में क्या स्थिति है पर उनकी दावेदारी पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं। ऐसा क्यों? ये आप सब भी जानते हैं.

वर्तमान सरकार में मोदी-योगी जी ने जिस प्रकार अपनी भूमिका निभा रहे हैं देश के विकास में उससे निश्चित ही हमारे देश का प्रभुत्व नाम वैश्विक पटल पर स्थापित हुआ है. उनके नेतृत्व में उन्हीं की तरह कार्य करने वालों की आवश्यकता है. ऐसे में सिर्फ पार्टी आप को नहीं जीत दिला सकती. आपको पार्टी के उद्देश्यों के अनुकूल स्वयं को साबित करना होगा.

- डॉ ज्योति दास, प्रवक्ता राज राजेश्वरी पी जी कॉलेज

अध्यक्ष संस्कार भारती जौनपुर

- डॉ ज्योति दास, प्रवक्ता राज राजेश्वरी पी जी कॉलेज  अध्यक्ष संस्कार भारती जौनपुर


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ